तमिलनाडु हिंसा को लेकर जांच के लिए बिहार से चेन्नई गई अधिकारियों की टीम वापस लौट आई है। इस टीम में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डी बालामुरगन, IG CID पी कन्नन, आलोक कुमार विशेष सचिव, संतोष कुमार SP STF शामिल थे।
मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट
4 मार्च 2023 से लेकर 7 मार्च 2023 तक तमिलनाडु के दौरे पर गई टीम ने अब सीएम नीतीश कुमार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। विशेष दल ने सीएम को बताया है कि सोशल मीडिया में प्रचलित 7 वीडियो के साथ समाचार / संदेश जो बिहार के प्रवासी श्रमिकों के मोबाइल फोन पर पाये गये, वे भ्रामक पाए गए हैं।
कई जगहों पर गई टीम
वहां से लौटने के बाद ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डी बालामुरगन ने कहा कि हमारी टीम चेन्नई के साथ कोयम्बटूर, कन्नूर जैसे जगहों में गई। वहां लेबर यूनियन के रिप्रेजेन्टेटिव सहित कई लोगों से मीटिंग हुई। जो Bihar के निवासी तमिलनाडु में काम करते हैं, उनसे बातचीत हुई। इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्य सचिव, DGP सभी के साथ मीटिंग हुई।
फेक न्यूज थी बिहारियों की पिटाई
टीम ने बताया कि पूरे भ्रमण के बाद पाया गया कि जो वायरल वीडियो के द्वारा मैसेज प्रसारित की गई वो फेक है। इसके कारण प्रवासी मजदूरों में पैनिक की स्थिति थी। जैसे लोग फेक न्यूज को समझ गए, लोगों का तनाव कम हो गया है। अब वहां स्थिति सामान्य है।