नई सरकार में तेजप्रताप यादव के पास एक ही मंत्रालय है। वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के मंत्री बने तेजप्रताप यादव पहले भी इस विभाग का काम देख चुके हैं। मंत्री बनने के बाद तेजप्रताप फुल एक्शन में दिख रहे हैं। शपथ लेने के बाद जैसे ही विभागों का बंटवारा हुआ, तेजप्रताप ने कार्यभार संभाल लिया। अब वे विभागीय कार्रवाई में मशरूफ दिख रहे हैं।
प्रदूषण पर सख्त मंत्री
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के प्रधान कार्यालय पटना में गुरुवार को तेजप्रताप यादव ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान राज्य के बढ़ते प्रदूषण स्तर को नियंत्रित रखने की योजनाओं पर विचार विमर्श किया। तेजप्रताप यादव ने बैठक के बारे में बताया कि प्रदूषण गंभीर विषय है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रदूषण नियंत्रण कानून का सख्ती से पालन कराएं।
जू भी पहुंचे तेजप्रताप
इससे पहले बुधवार को तेजप्रताप यादव संजय गांधी जैविक उद्यान पहुंचे और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। तीन घंटे तक उन्होंने चिड़ियाघर का निरीक्षण किया। इस दौरान जू के बाघ ‘सम्राट’ के केज के सामने कुछ देर तक तेजप्रताप रहे। इसके अलावा बाघिन के शावकों केसरी, मगध, विक्रम और रानी से भी मुलाकात की। देर तक उन्होंने बाघिन के स्वभाव, उसकी खासियत आदि के बारे में विस्तार से डायरेक्टर से जानकारी ली।