पिछले कुछ समय से बिहार के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ज्यादातर समय बिहार से बाहर ही रहे। वहीं दूसरी ओर बिहार में की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे। बिहार में बढ़ रहे डेंगू के मामले को लेकर विपक्ष लगातार तेजस्वी यादव पर हमलावर है। विपक्ष में बैठी बीजेपी के नेता तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जब तेजस्वी यादव के बड़े भाई और बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने स्वास्थ्य विभाग से को लेकर सवाल उठाया दिया, तब तेजस्वी एक्शन में दिखे।
यह भी पढ़े: पटना में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, एक्शन में तेजस्वी यादव, NMCH का किया औचक निरिक्षण
स्वास्थ्य विभाग को लेकर तेजप्रताप ने कही थी ये बात
13 अक्टूबर को मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य विभाग को लेकर एक बड़ी बात कही थी। उनके बयान से साफ पता चल रहा था कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग ना मिलने का बहुत मलाल है। साथ ही इशारों-इशारों में उन्होंने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़ा किया। उन्होंने कहा था कि जब मेरे पास स्वास्थ्य मंत्रालय था तो पूरे डॉक्टर से लेकर तमाम चिकित्सा कर्मी सजग रहते थे और लोगों का सही ढंग से इलाज होता था । उन्होंने कहा कि मैं हमेशा स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों को अपने काम के प्रति सजग रहने का निर्देश देता था। बता दें कि इससे पहले जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तब तेजप्रताप यादव को स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार मिला था। लेकिन इस बार ये विभाग तेजस्वी यादव के पास है।
ये भी पढ़े: स्वास्थ्य मंत्रालय ना मिलने पर तेजप्रताप का दर्द छलका, कह डाली ये बड़ी बात
NMCH का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तेजस्वी
विपक्षियों की बात को भले ही तेजस्वी यादव अनसुना कर देते हो लेकिन जब उनके भाई ने ही उनके विभाग पर सवाल खड़ा किया तो तेजस्वी तुरंत एक्शन में दिखे। तेजप्रताप यादव के बयान के एक दिन बाद ही तेजस्वी यादव पटना के अगम कुआं स्थित NMCH में औचक निरिक्षण करने पहुंचे। जहाँ उन्होंने डेंगू से प्रभावित मरीजों का हाल-चाल जाना और अस्पताल की कुव्यवस्थाओं में सुधर करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। कहीं ना कहीं अपने इस निरिक्षण से वो ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर वो चिंतित है। उन्होंने ये कहा भी की हालात का सही जायजा लेने के लिए जमीनी स्तर पर जाकर जांच करना जरुरी है। और जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से हमलोग लगातार ये काम कर रहे हैं।
कुछ समय से बिहार से बाहर रहे तेजस्वी
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से किसी ना किसी कारण से तेजस्वी यादव बिहार से बहार ही रहे। सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हरियाणा में आयोजित चौधरी देवीलाल के जयंती समारोह में शामिल हुए। उसके बाद दिल्ली पहुंचे।बाद में बिहार लौटे लेकिन फिर दिल्ली वापस गए। दोबारा दिल्ली जाने कारण राजद का खुला अधिवेशन और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव था। उनके बाद बार बिहार से बहार जाने को लेकर विपक्ष लगता सवाल उठती रही। फिलहाल वो बिहार वापस आ चुके हैं एक बार फिर से अपने विभागीय कार्यों में जुट गए हैं।