बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी कैंसर से जूझ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी थी। सुशील मोदी ने कहा था कि पीएम मोदी को बता दिया है कि मैं लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाऊंगा। अभी वह पटना में हैं और घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उनके शुभचिंतक उनका हालचाल लेने उनके घर जा रहे हैं। इसी क्रम में आरजेडी विधायक और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का हालचाल जानने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने सुशील मोदी की कुशलक्षेप पूछी तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमें सोशल मीडिया के जरिए सुशील मोदी के स्वास्थ्य की जानकारी मिली थी, सुशील मोदी मेरे पिता लालू यादव के पुराने साथी रहे हैं। ऐसे में यह समाचार सुनकर मुझसे रहा नहीं गया, तो मैं मिलने आ गया। हम भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
बता दें कि इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी एक्स पर सुशील मोदी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि भाई सुशील मोदी की स्वास्थ्य संबंधित खबर सुन हैरान और दुखी हूं. 50 वर्षों से उन्हें जानता हूं वो जुझारू और संघर्षशील प्रवृति के धनी है। परमपिता से उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन एवं जनसेवा में सक्रिय हों ताकि उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का सबको फायदा मिलते रहे।