राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं हसनपुर विधायक राजद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है।
ट्विटर पर क्या लिखा
तेजप्रताप ने सोमवार की रात 8:17 बजे ट्वीट किया- मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा। @laluprasadrjd, @RJDforIndia, @yadavtejashwi, @RabriDeviRJD,
@MisaBharti, @Chiranjeev_INC
तेजप्रताप पर कार्यकर्ता को बंद कमरे में पिटने का आरोप
दरअसल, राजद ने 22 अप्रैल को एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इसमें पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के पटना महानगर के अध्यक्ष रामराज यादव का आरोप है कि तेजप्रताप ने उस दिन उन्हें बंद कमरे में पीटा था। भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं। आरोप है कि उन्हें तेजप्रताप ने धमकी दी की पार्टी छोड़ दो, नहीं तो 10 दिनों में तुम्हें गोली मारवा देंगे। तब उन्होंने सोमवार को पार्टी कार्यालय में जाकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा सौंपा।
पार्टी के बड़े नेताओं ने दी थी कार्रवाई का आश्वासन
रामराज का कहना है कि जब उन्होंने इस बात की जानकारी पार्टी के वरीय अधिकारियों को दी तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा दे दिया था। वहीं, इस मामले पर तेजप्रताप ने कहा है कि आरोप निराधार है। रामराज ने बहकावे में आकर ऐसा किया।