दीपवाली की पूर्व संध्या पर राजद नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव मिट्टी का दीया लेने बाज़ार निकले। बोरिंग रोड पर मिट्टी के दीये की खरीददारी करते हुए उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह दीपावली पर मिट्टी के दीये ही जलाये। उन्होंने कहा कि कुम्हार जो होते हैं, उनके कमाने का एक सीज़न होता है। वह मिट्टी के दीये, बर्तन और मूर्ति बनाकर अपना पेट पालते हैं।
रौशनी का पर्व दीपावली आज… पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने दिए बधाई संदेश
उन्होंने बताया कि मिट्टी का दीया जलाना शुभ होता है। भगवान राम के समय से ही मिट्टी का दीया जलाने का प्रचलन है जो आज तक चलता आ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग लक्ष्मी-गणेश की स्थापना पूजा करें और मिट्टी का दीया जलाकर भाई-चारे और सौहार्द के साथ दीपावली मनाएं।
उन्होंने एक्स पर दीवाली का बधाई संदेश देते हुए लिखा कि दिवाली के हजारों दीपक आपके जीवन को खुशी, आनंद, शांति और स्वास्थ्य से रोशन करें। सभी को नए सपनों, नई आशाओं और हर चीज के उज्ज्वल और सुंदर होने की शुभकामनाएं। मेरे सभी देशवासियों को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।