आजादी के 78वें वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार की जनता से कई वादे किए जिनमें युवाओं के लिए खुशखबरी देते हुए सीएम ने 12 लाख नौकरी का वादा किया। इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव के शासनकाल पर निशाना भी साधा। अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर पटवार किया है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के नौजवानों को पहले रोजगार दें, उसके बाद कोई आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि जिन 10 लाख रोजगार देने की बात उनके द्वारा की जा रही है, यह महागठबंधन की देन है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब हम लोग सरकार में थे तो गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों से ही कई लाख शिक्षकों और पुलिस कर्मियों को हम लोगों ने नियुक्ति पत्र वितरण करवाया है। वीडियो सभी मीडिया हाउस में है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहले 10 लाख नौजवानों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजगार दे।
बता दें कि आजादी के 78वें वर्षगांठ पर नीतीश ने बिहार की जनता से कई वादे किए जिनमें युवाओं के लिए खुशखबरी देते हुए सीएम ने 12 लाख नौकरी का वादा किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार रोजगार और नौकरी को लेकर काम कर रही है। अब तक हमने पांच लाख लोगों को नौकरी दे दी है, वहीं दो लाख पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया था, जबकि अब तक 12 लाख लोगों को बहाल करने की प्रक्रिया जारी है।
अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में जब उन्हें बिहार की सत्ता मिली थी तो बिहार की स्थिति बेहतर नहीं थी। बिहार में स्कूल नहीं थे, जो स्कूलें थी उसमें शिक्षक नहीं थे। हमारी सरकार ने स्कूलों की व्यवस्था की, शिक्षकों की बड़े पैमाने पर नियुक्ति हुई है। आज बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। आधारभूत संरचनाओं के विकास में बिहार सबसे बेहतर परिणाम दे रहा है जिससे राज्य में निवेश का माहौल बना है। आज बिहार में बड़ी बड़ी कंपनियां निवेश करने आ रही है।
स्वतंत्रता दिवस: 35 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, 15 लाख रुपये तक का होगा स्वास्थ्य बीमा- हेमंत सोरेन
इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उन्होंने क्या किया सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाया। पहले पत्नी को सीएम बना दिया, फिर बेटा-बेटी को केवल आगे बढ़ाया। क्या हम लोग कभी किए ये सब’। वहीं, नीतीश ने मिडीयाकर्मी व पत्रकारों से कहा कि हम आप लोगों से नाराज नहीं है, आप लोगों की इज्जत करते हैं और सम्मान देते रहते हैं लेकिन देख लीजिए पहले क्या था, अब क्या किया गया है? उनका इशारा बिहार के पूर्व के जंगलराज की ओर था। जहां पत्रकारों में डर था।