आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav) अपने एक बयान को लेकर फिर चर्चा में आ गए हैं। तेज प्रताप यादव काफी दिन तक चुनाव प्रचार से दूर रहे और जब प्रचार के लिए निकले और मीडिया के सामने आए तो फिर अपने बयान से सुर्ख़ियों में आ गए। उन्होंने सेना के जवानों की शहादत पर ऐसा बयान दिया है, जिसपर सियासी पारा बढ़ जाएगा।
मोदी जी की वजह से सैनिक शहीद हुए
दरअसल, तेज प्रताप यादव कल पाटलिपुत्र में अपनी बहन मीसा और राजद उम्मीदवार के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले कहां कोई जवान शहीद होता था। मोदी जी की वजह से सैनिक शहीद हुए। साथ ही पीएम मोदी पर हिंदू-मुस्लिम के बीच मतभेद पैदा करने का भी आरोप लगाया है।
देश को बांटने का काम किया है
4 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के वाहन पर हुए आतंकवादी हमले पर बयान देते हुए आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी चुनाव के समय हथकंडे अपनाते हैं। पीएम मोदी ने लोगों को लड़वाने का काम किया है। हिन्दू और मुसलमान में देश को बांटने का काम किया है। जवान मोदी जी की वजह से शहीद हुए। पहले कहां इतने जवान शहीद होते थे।
चुनाव बाद मंत्री महेश्वर हजारी की होगी छुट्टी ! CM बोले- जो दाएं-बाएं कर रहा है उससे लेंगे मुक्ति…
वहीं पाटलिपुत्र सीट से अपनी बहन मीसा भारती की जीत का दावा करते हुए कहा था कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र समेत बिहार की जनता महागठबंधन की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में मीसा भारती की जीत तय है। बहरूपिया लोग सुधर जाए क्योंकि मीसा भारती का भाई तेज प्रताप यादव अपनी बहन को जीतने के लिए आ गया है और जो नहीं सुधरेगा उनको सुधार दिया जाएगा।