राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना में आयोजित हो रही है। इस बैठक में पार्टी के सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इस फैसले को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
इधर, बैठक से पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर कर सियासी हलचल बढ़ा दी है। इस 40 सेकेंड की रील में तेजप्रताप सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में एक फिल्मी डायलॉग चल रहा है—”हम सरकार गिराने जा रहे हैं, बहुत जल्दी… ये CM तो गए… समझिए। अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं।” इस रील ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और तेजप्रताप के मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा की अटकलों को हवा दी है।
तेजप्रताप ने रील के साथ एक इंग्लिश कैप्शन भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “लीडरशिप कोई पद या टाइटल नहीं है, ये एक्शन है। ये योग्यता के बारे में नहीं बल्कि प्रयास के बारे में है। और जब आप रोज प्रयास करते हैं तो परिवर्तन आता है। ऐसे ही बदलाव आता है। ज्यादा सपने देखें, ज्यादा सीखें, ज्यादा करें…”
तेजप्रताप की इस पोस्ट को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।