लालू यादव के बड़े लाल यानि बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव हमेशा अपने बयानों के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। आज एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा ही बयान दे दिया है। दरअसल इस बार स्वास्थ्य मंत्रालय नहीं मिलने तेजप्रताप यादव का दर्द छलका है। बता दें कि पिछली बार जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तब तेजप्रताप यादव को स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार दिया गया था। लेकिन इस बार स्वास्थ्य मंत्रालय उनके छोटे भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने पास है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद तेजप्रताप हमेशा ये कहते दिख रहे थे कि उन्हें कौन सा मंत्रालय मिलेगा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। पर अब जब उन्हें मंत्री बने लगभग दो महीने का समय हो गया तब उनका दर्द निकल कर सामने आया है।
ये भी पढ़े: भाजपा पर बरसे मंत्री तेज प्रताप ने कर दी भविष्यवाणी
तेजप्रताप ने अपनी पुरानी उपलब्धियों को गिनाया
बीते दिन 13 अक्टूबर को तेज प्रताप यादव जहानाबाद जिला के मीरा बीघा गांव में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। यहाँ एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री रहते जो काम किया था उसके बारे में बोल पड़े। उन्होंने कहा कि जब मेरे पास स्वास्थ्य मंत्रालय था तो पूरे डॉक्टर से लेकर तमाम चिकित्सा कर्मी सजग रहते थे और लोगों का सही ढंग से इलाज होता था । उन्होंने कहा कि मैं हमेशा स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों को अपने काम के प्रति सजग रहने का निर्देश देता था। उनके इस बयान से ये साफ संकेत मिल रहा है कि कहीं ना कहीं स्वास्थ्य मंत्रालय नहीं मिलने पर तेजप्रताप को मलाल है।