केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ढ़ाई महीने में तीसरी बार बिहार आने की तैयारी में हैं। जुलाई में अपनी पार्टी की बैठक में आए अमित शाह सितंबर में सीमांचल आए थे। अगला दौरान सारण का तय हुआ है जो 11 अक्टूबर को होगा। उनके दौरे की चर्चा राजनीति में इसलिए महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि उनके समर्थकों का उत्साह तो कई गुना बढ़ जाता है। लेकिन विरोधियों की चिंता भी उसी के अनुपात में बढ़ती है। इस बार तेजप्रताप यादव ने उन पर चुटकी ली है।
यह भी पढ़ें : जन सुराज अभियान में 2 अक्टूबर को चंपारण से शुरू हो रही प्रशांत किशोर की पदयात्रा
तेजप्रताप यादव ने कसा तंज
वैसे तो बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों राजनीतिक बयानबाजियों से दूर रहते हैं। लेकिन अमित शाह के दौरे पर वे चुप न रह सके। उन्होंने अमित शाह के लगातार बिहार दौरों पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें भाजपा में मन नहीं लग रहा है। किसी तरह महागठबंधन में शामिल होना चाहते हैं। इसलिए बार-बार बिहार की दौड़ लगा रहे हैं।
सारण आएंगे अमित शाह
बिहार दौरे पर इससे पहले अमित शाह 23 और 24 सितंबर के दौरे पर आए थे। दौरा सीमांचल का था। इस दौरान हुई जनसभा में अमित शाह सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। उनके निशाने पर लालू परिवार और राजद से अधिक नीतीश कुमार पर रहे। अब एक बार फिर बिहार आ रहे अमित शाह एक बार फिर नीतीश कुमार पर ही निशाना साध सकते हैं। यही कारण है कि तेजप्रताप यादव पहले से अमित शाह पर हमलावर हो गए हैं।
तेजस्वी भी कसते हैं शाह पर तंज
वैसे तेजप्रताप अकेले नहीं हैं जो अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसते हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इसी में शामिल हैं। पिछली बार के दौरे पर तेजस्वी ने कहा था कि अमित शाह यहां माहौल खराब करने आ रहे हैं। उनके दौरे से बिहार को कोई लाभ नहीं होने वाला है।