बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुलाकात इनदिनों भाजपा के शीर्ष नेताओं से हो रही है। कुछ समय पहले ही तेजस्वी यादव की मुलाकात केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई थी। वही अब उनकी प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात होने वाली है। ये पहली बार होगा जब उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री मोदी आमने सामने होंगे। बता दें कि तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री मोदी की आखरी मुलाकात बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के दौरान हुई थी। लेकिन उस वक्त तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष थे पर अब बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे।
बिहार नगर निकाय चुनाव: दूसरे चरण के लिए थम गया प्रचार, 28 दिसंबर को होगा मतदान
नमामि गंगे योजना के कार्यक्रम में होगी मुलाकात
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत कोअल्कालाता में एक कार्यक्रम किया जाना है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले है। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के सभ मुख्य,मंत्रियों को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया गया है। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि ये कार्यक्रम 30 दिसंबर को होने वाली है। ऐसा पहली बार होगा जब उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव की मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से होगी।