बिहार और दिल्ली के बीच तेजस राजधानी ट्रेन (Tejas Rajdhani Train) का फिर से परिचालन शुरू हो गया है। ट्रेन मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल-पटना के रास्ते नई दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) पहुंचेगी। सोमवार को तेजस अगरतला से दोपहर 3:10 बजे खुली है। मुंगेर के जमालपुर स्टेशन आज शाम को 07:25 बजे पहुंचेगी।
बिहार में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, ट्रेन रुकी, यात्री जख्मी
जमालपुर-किऊल-पटना के रास्ते चलेगी
बता दें जमालपुर-किऊल-पटना के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कराने की मांग वर्षों से थी। नई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सीटों की बुकिंग एक माह पहले हो गई है। एक्सप्रेस में 11 कोच एसी-थ्री के रहेंगे। सेकंड एसी के तीन कोच और एक प्रथम वातानुकूलित कोच होगा। एक पैंट्रीकार, दो पावर कार सहित कुल 18 कोच होंगे। ट्रेन नंबर 20501 हर सोमवार को अगरतला-तेजस राजधानी एक्सप्रेस अगरतला चलेगी।
अप और डाउन मार्ग का समय
अगरतला से चलने वाली अप मार्ग में ट्रेन नंबर 20501 अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस अगरतला से सोमवार की दोपहर 3.10 बजे रवाना होगी। यह विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 10.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी, 3.00 बजे मालदा टाउन, 6.25 बजे भागलपुर, 7.25 बजे जमालपुर पहुंचेगी। दो मिनट बाद जमालपुर से खुलकर रात 10.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। यहां से 10.20 बजे खुलेगी और रात 01.25 बजे डीडीयू व 5.30 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार की सुबह 10.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।