पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यक नीतीश कुमार को वोट नहीं देते, पर प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह नफरती लोगों की संगत में जाकर नफ़रत फैलाने वाली बात कर रहे हैं। उनका बयान देश के अंदर नफरत फैलाने वाला है। इनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। ये तीसरे नंबर की पार्टी हैं। कभी इधर, कभी उधर करते रहते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब ललन सिंह हम लोगों के साथ थे तो भाजपा के बारे में क्या कुछ बोला करते थे ? अब वह कैसी भाषा बोल रहे हैं यह आप सब जान रहे हैं। मुझे तो बस यही कहना है कि वह जहां है उसी हिसाब से अपने भाषा का उपयोग कर रहे हैं। अब नफरत फैलाने वाले लोगों के साथ ललन जी हैं तो फिर नफरत फैलाने की ही बात करेंगे ना। इसलिए मुझे इस बात पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करनी है।
‘बार-बार किसी के धार्मिक स्थल पर अधिपत्य जताना…’ संभल हिंसा पर बोले नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद
तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में विकास की बात नहीं हो रही है, मुद्दे की बात नहीं हो रही है। यह लोग जिस तरह से तांडव कर रहे हैं यह सब चाहते हैं कि देश का माहौल हिंसक किया जाए और नफरत फैलाया जाए। तेजस्वी ने कहा कि इनके नफरत के डिजाइन को हम लोग जानते हैं। यदि बिहार में कोई गलत काम करने की कोशिश करेगा तो हम लोग चुप बैठने वाले लोग नहीं है। भले ही कोई कुछ भी करें हमलोग सभी के साथ है और किसी के साथ गलत काम नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी को देख लीजिए उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है। आज खुलेआम पुलिस को क्रिमिनल बना दिया गया है। पुलिस का दुरुपयोग हो रहा है। कोई देखने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है कानून व्यवस्था संभालना लेकिन जिस तरीके से पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है पुलिस को क्रिमिनल बना दिया गया है यह सबके सामने है। लोग चाहते हैं कि पूरे देश में दंगा हो लेकिन अगर बिहार में लोगों ने यह कोशिश की तो हम लोग चुपचाप बैठने वाले नहीं है।