लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में बिहार में चौथे चरण में 13 मई को 5 सीटों पर होने वाले मतदान से पहले आज चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इसमें मुंगेर, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा सीटें शामिल हैं। चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए दरभंगा तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कुर्ता उठाकर कमर में लगा बेल्ट दिखाया।
दरभंगा के सोनकी पहुंचे तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के उम्मीदवार ललित यादव के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। तेजस्वी ने कहा कि ललित यादव के हाथ में लालू यादव ने लालटेन थमाया है। आपलोगों से अपील करने आए हैं कि एक एक वोट लालटेन को देकर ललित यादव को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। तेजस्वी ने कहा कि इस बार दरभंगा सीट जीतकर वह दरभंगा में परिवर्तन लाने का काम करेंगे।