नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को गोपालगंज में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय बेकार के गृहमंत्री हैं जो अपनी ही नाकामी गिनाते हैं। तेजस्वी यादव ने चुनौती देते हुए कहा, “अगर हम लुटेरे हैं तो हमें पकड़ा जाए, या फिर माफी मांगी जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं और अनावश्यक आरोप लगा रहे हैं।
डीके टैक्स के सवाल पर तेजस्वी ने कहा, “सब लोग जानते हैं कि बिहार में किस तरह की वसूली हो रही है, चाहे वह ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर हो, या फिर ब्लॉक और थाना स्तर पर। समय आने पर डीके टैक्स का भी खुलासा किया जाएगा।” तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
आरजेडी नेताओं के घर पर सीबीआई और ईडी की छापेमारी के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा, “यह बीजेपी का चुनावी सेल है। बिहार में चुनाव आ रहे हैं और दिल्ली के बाद जो एकमात्र बड़ा चुनाव है, वह बिहार में है। अब हर दो दिन में केंद्रीय मंत्री बिहार दौरा करेंगे और बड़ी-बड़ी घोषणाएं करेंगे। लेकिन हकीकत में बिहार को ठगा जा रहा है और हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।”
भाई से कोई लेना-देना नहीं है… अपहरण का आरोप लगने पर मंत्री रेणु देवी ने दी सफाई
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार जो दस लाख नौकरी को असंभव मानते थे, आज वही नीतीश कुमार बीस लाख नौकरी की बात कर रहे हैं। पहले कहते थे कि कहां से दस लाख नौकरी लाएंगे, अब कहते हैं कि रोजगार का मतलब नीतीश कुमार है। हम क्रेडिट लेने की राजनीति नहीं करते, बस काम हो जाए, यही चाहते हैं।”
तेजस्वी ने गोपालगंज के मेडिकल कॉलेज में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, “अब सिर्फ आरजेडी के नेता ही इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज नहीं जाएंगे, अब हर कोई जाएगा। 17 माह में किए गए काम को जो गिनाया, आज 17 साल बाद नीतीश कुमार को वो काम याद आ रहे हैं। अगर काम गिनाने की बात करें तो बहुत कुछ है, सब आरजेडी कोटे के मंत्रियों का काम किया हुआ है।”