देश में आरक्षण पर छिड़ा जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, मुसलमानों को पूरा आरक्षण देने की लालू यादव के बयान ने लोकसभा चुनाव के बीच जुबानी जंग छेड़ दी है। लालू यादव का बयान आते ही भाजपा के तमाम नेता उनपर हमलावर दिखे, तीसरे चरण के चुनाव के बीच पीएम मोदी से लेकर भाजपा के तमाम नेता ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसपर अपनी सफाई तक देनी पड़ी। वहीं अब आरक्षण को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी ने बिहार में 75% आरक्षण करने के राजद के फैसले की मिसाल देते हुए बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताया है।
लालू के करीबी पर ईडी का शिकंजा, ED ने सुभाष यादव समेत तीन के खिलाफ किया चार्जशीट दाखिल
जातिगत गणना को बीजेपी ने नहीं दी स्वीकृति
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी विशुद्ध रूप से आरक्षण विरोधी है। बिहार में मात्र 17 महीनों में हमारी सरकार ने राजद के सामाजिक न्याय, नीतियों एवं प्रतिबद्धता के चलते देश में प्रथम बार जातिगत गणना करवाने तथा आरक्षण सीमा बढ़ाकर 75% करने का ऐतिहासिक कार्य किया। हमारी पहल पर ही बिहार कैबिनेट ने राज्य सरकार की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में वंचित जातियों का आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किए जाने संबंधी संशोधित प्रावधानों को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार से बारम्बार अनुरोध किया, लेकिन आरक्षण विरोधी बीजेपी सरकार ने गलत मंशा के चलते अभी तक इसे 9वीं अनुसूची में नहीं डाला है। मोदी सरकार ने देशभर में जातिगत जनगणना कराने के हमारे प्रस्ताव को कभी भी स्वीकृति ही नहीं दी, बल्कि जातिगत जनगणना रुकवाने के लिए अर्थात देश के “सॉलिसिटर जनरल” को भी सुप्रीम कोर्ट में खड़ा किया। इससे स्पष्ट होता है की BJP और मोदी सरकार एकदम आरक्षण, वंचित वर्गों के उत्थान एवं उत्थान दलित, पिछड़ा, आदिवासी, गरीब और बहुजन विरोधी है
बता दें कि तीसरे चरण के मतदान के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा था कि मुसलमानों को पूरा रिजर्वेशन मिलना चाहिए। साथ ही पीएम मोदी पर संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की बात कही थी। जिस पर प्रधानमंत्री ने एक रैली में पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस चुप है, लेकिन आज उसके एक सहयोगी दल ने INDI गठबंधन के इरादों पर मुहर लगा दी है। ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को मिला सारा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पूरा आरक्षण देना चाहते हैं।