सातवें फेज के तहत बिहार की 8 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। शाम 5 बजे तक नेता और प्रत्याशी इन क्षेत्रों में रैली-जनसभा और रोड के माध्यम से प्रचार कर सकते हैं। इस आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने इंडी गठबंधन के जीत का दावा करते हुए बीजेपी के हार की वजह बताई है। तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी अपनी तीन महबूबा के कारण चुनाव हार रहे हैं। बेरोजगारी, मेहंगाई और गरीबी, मोदी जी को सबसे ज्यादा प्रेम बेरोजगारी से है।
‘हिंसा मुक्त बनेगा बंगाल…’ लालू-ममता पर बरसे बीजेपी नेता, कहा-बिहार में अब नहीं आएगा जंगलराज
‘फोटो खिंचवाने कन्याकुमारी जा रहे पीएम‘
प्रधानमंत्री मोदी के कन्याकुमारी दौरे तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी फोटो खिंचवाने और शूटिंग करवाने के लिए कन्याकुमारी जा रहे हैं। जहाँ जा रहे वहां मीडिया का क्या काम। प्रधानमंत्री से निवेदन है कि मीडिया और कैमरा पर प्रतिबंध लगाएं। शांति से वहां जाकर ध्यान करे, ध्यान करने में बाधा नहीं होने दें। दिखावटी बनावटी मिलावटी काम न करे, जितना फोटो सेसन करवाना है करवा ले 4 तारीख को बाय बाय हो जाएगा।
‘चाचा बड़ा निर्णय लेने की कर रहे तैयारी‘
इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि हमने जबसे कहा है कि हमारे चाचा अपनी पार्टी को बचाने के लिए चार जून को कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, तब से वह प्रचार में नहीं गए, और प्रशासन का काम राजभवन से गवर्नर देख रहे हैं। अधिकारियों को बुलाकर उनसे समीक्षा कर रहे हैं। जेडीयू वाले लोग अपनी सीटों पर लगे हुए हैं और बीजेपी के लोग अपनी सीटों को बचाने में जुटे हैं।