राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने बेबाक और देसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। समय-समय पर उनके बड़े तेजप्रताप यादव भी ऐसा करने की कोशिश करते हैं। अब छोटे बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पिता के अंदाज को अपनाया है। अपने विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी अचानक अपने काफिले को रुकवाया और पान की दुकान पर पहुंच गए। दुकान पर काफी देर तक रुक कर इत्मीनान से पान खाए। दुकानदार से काफी देर तक बातचीत की।
पटना में डाकबंगला चौराहे पर पान खाते थे लालू
तेजस्वी रविवार को राघोपुर के रजासन में अपने समर्थक के यहां शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने यहां से पटना वापसी के दौरान पान की दुकान पर गाड़ी रुकवाई और फिर काफी देर तक पान खाते हुए बातचीत की। बता दें लालू प्रसाद पटना के डाकबंगला चौराहे पर पान खाने पहुंचते थे।
लालू को लगातार बनाया जा रहा निशाना
तेजस्वी यादव ने लालू की सजा होने पर कहा की लंबे समय बाद लालू जी राजनीति में सक्रीय हुए थे। जब-जब लालू जी सक्रिय होते हैं, उनके विरोधी उनके खिलाफ षड्यंत्र करते हैं। कहा कि जब से लालू जी सत्ता में आए हैं, उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है। लालू पर घोटाले का आरोप इस कदर लगाया जा रहा है, मानो देश की आजादी के बाद से दूसरा कोई घोटाला हुआ ही नहीं हुआ हो।
यह भी पढ़ें : चारा घोटाले में पिता को सजा मिलने से पहले तेजस्वी का बड़ा बयान, बोले-लालू जी बली का बकरा