बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज यानि 27 सितंबर को दिल्ली से पटना वापस लौटे। पटना लौटते ही तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर करारा हमला बोला। साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को एक बड़ी चुनौती भी दे डाली। दरअसल तेजस्वी यादव हरियाणा में हुए सम्मान रैली में शामिल हुए थे। जिसे लेकर बीजेपी कई सवाल सवाल खड़े कर रही थी। तेजस्वी यादव से जब इस बारे में मीडिया कर्मियों ने पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी वालों जो कहना है कहने दीजिए इन लोगों का आपस में कंपटीशन है। सब अपना काम कर हैं और हम लोग भी अपना काम कर रहे हैं।
‘40 में से एक सीट भी जीते तो बड़ी बात होगी’
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सीमांचल दौरे के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार सपना देख रहे है। इसे लेकर जब तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने अमित शाह को बड़ी चुनौती दे दी । तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सब को पता है कि बिहार में क्या होने वाला है । यही कारण है कि बीजेपी में काफी बेचैनी है। बीजेपी बिहार में 40 में से 39 जीती थी,इस बार एक भी जीत ले तो बहुत बड़ी बात होगी । वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अमित शाह के बयान पर भी तेजस्वी यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि हम अमित शाह से कह रहे हैं, पैसा हम देंगे वह अपना टिकट कटा कर के वहाँ चले जाएं ।