लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए पार्टियां लगातार रैली और सभाएं कर रही है। इस सभा के माध्यम से अपने पार्टी के काम और जीतने के बाद कई काम करने के दावे के साथ ही विपक्षी पर भी हमलावर है। एनडीए की सभा में लालू काल और जंगलराज की याद दिलाई जा रही है वहीं इंडी गठबंधन की रैली में महंगाई, बेरोजगारी पर घेरने की कोशिश हो रही है। विपक्ष पर हमला करने का मौका कोई पार्टी छोड़ना नहीं चाह रही है। वहीं रैली और सभा के बाद तेजस्वी ने ट्वीट कर विपक्ष पर हमला बोला है और कविता के माध्यम से सरकार बदलने की बात कह रहे हैं।
‘हर हाल में सरकार बदलनी है’
तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट पर एनडीए की सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने लिखा है ये हक़ की जंग/ अब मिल के संग संग, जी जान से लड़नी है/ हर हाल में इस बार ये सरकार बदलनी है।/ अत्याचार की काली कहानी मिल के मिटानी है/ हर हाल में इस बार ये सरकार बदलनी है/ अब ललकार के इस सरकार की छुट्टी करनी है / हर हाल में इस बार ये सरकार बदलनी है / इस सरकार की तानाशाही और ना सहनी है/ हर हाल में इस बार ये सरकार बदलनी है।
‘बिहार आए तो सत्तू पीएं शाह‘
इससे पहले तेजस्वी ने भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर तंज किया था। तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह जी जब भी बिहार आए तो सत्तू पीएं, इससे शरीर ठंडा व दिमाग शांत रहता है। सत्तू पीने से बिहार की जानकारी भी हो जाएगी। तेजस्वी प्रसाद यादव ने एनडीए के खिलाफ हमला बोला और कहा कि एनडीए मुद्दे पर बात नहीं करती है। वहीं पहले चरण में कम मतदान प्रतिशत को लेकर तेजस्वी ने कहा कि दक्षिण भारत से जो हवा चली है वहां खत्म हो गई भाजपाई, यहां दक्षिण बिहार की चारों सीट से भी खत्म हो गई, इंडिया गठबंधन इसबार बड़े अंतर से जीत दर्ज कराएगी। बीजेपी अब बैकफुट पर आ गई है।