आज 2 अक्टूबर है इस दिन देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है। ऐसे समय में राजद की तरफ से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की एक विडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है जो जमकर वायरल हो रही है। दरअसल इस वीडियो में तेजस्वी यादव महात्मा गांधी की मूर्ति को अपने रुमाल से साफ करते हुए दिखा रहे हैं। दरअसल ये वीडियो उस समय की है जब तेजस्वी यादव लंदन दौरे पर गए हुए।
ब्रिटिश संसद के सामने लगी महात्मा गांधी की मूर्ति तेजस्वी ने किया साफ
वीडियो में महात्मा गांधी की जिस मूर्ति को साफ करते हुए तेजस्वी यादव वो दरअसल ब्रिटिश संसद के सामने पार्लियामेंट स्क्वायर में लगी हुई है। जिसकी जानकारी वीडियो शेयर करते हुए राजद ने दी है। राजद की तरफ से लिखा है कि मई महीने में तेजस्वी जी ब्रिटिश पार्लियामेंट में संवाद और संबोधन के बाद जब लंदन में ब्रिटिश संसद के सामने पार्लियामेंट स्क्वायर में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ऐतिहासिक कांस्य प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने गए तो उन्होंने मूर्ति को गंदा पाया। गांधी जी की प्रतिमा पर धूल और गंदगी देख उनसे रहा नहीं गया और वो स्वयं अपने रुमाल से उसे साफ करने में जुट गए। तेजस्वी यादव की यह सोच उनकी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा गांधीवादी नीतियों में उनकी आस्था और श्रद्धा को दर्शाती है।
ये भी पढ़े: अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजप्रताप की चुटकी
तेजस्वी की वायरल विडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
गांधी जी की मूर्ति साफ करते हुए तेजस्वी की विडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई। विडियो पर हर तरह की प्रतिक्रिया आई। किसी ने तेजस्वी यादव की इस कार्य की तारीफ की किसी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा तो किसी ने मजे लिए। इस विडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “आदरणीय तेजस्वी यादव जी ने राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी है! हमें अपने नेता पर फ़क्र है। गांधी जयंती के अवसर पर बापू को राजद परिवार की ओर से शत् शत् नमन्।” वहीं आशीष भंडारी ओझा नाम के एक यूजर ने लिखा कि “बिहार के माताओं के आंसू पोछने बोलिए न गांधी जी को जो करना था वो कर गए…. विकास उसका होना है न जो जीवित हैं, अब तो सरकार में भी आ गए!!”