पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सेहत अभी भी खराब है। उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन तेजस्वी यादव इलाज की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं। इस कारण तेजस्वी यादव ने बड़ा फैसला लिया है।
दिल्ली में होगा लालू का इलाज
दरअसल, लालू यादव का इलाज पिछले कई महीनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में ही चल रहा था। लेकिन पटना आने के बाद अचानक बदली परिस्थितियों में लालू को पारस अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। यहां हालात में सुधार नहीं होते देख तेजस्वी यादव ने लालू यादव को दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया है। दिल्ली में लालू यादव को एम्स में भर्ती कराया जाएगा।
एयर एंबुलेंस की व्यवस्था
लालू यादव पिछले तीन दिनों से पारस अस्पताल में एडमिट हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था कि लालू यादव को आईसीयू में रखा गया है। लालू यादव की मेडिकल कंडीशन को देखते हुए परिवार ने उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए तेजस्वी यादव अस्पताल पहुंच चुके हैं।