पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा RSS और आतंकी प्रशिक्षण वाले संगठन की तुलना करने का मामला गरम है। भाजपा के नेता तो SSP की बर्खास्तगी पर अड़ गए हैं। तो बिना मांगे, बिना अटके तेजस्वी यादव SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो के समर्थन में कूद पड़े हैं।
‘अपने गिरेबां में झाके BJP’
SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो को बर्खास्त करने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में NDA की सरकार है। ये लोग अपने ही प्रशासन पर उंगली उठा रहे हैं। इन्हें पहले अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। उन्होंने इतना तक कह दिया कि RSS कहीं न कहीं देश के लिए खतरा है। वहीं, विरोधी ताकतों को लेकर अलर्ट रहने की जरुरत है। साथ ही जो लोग इसे बढ़ावा दे रहे हैं, उससे निपटने की जरुरत है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided