बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई ने समन जारी किया था। सीबीआई ने उन्हें दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने को कहा था।हालांकि तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देकर कोर्ट में पेश नहीं हुए। वहीं अब सीबीआई के समन को लेकर तेजस्वी यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने सीबीआई के समन को रद्द करने की मांग की है। इसके लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें तेजस्वी यादव को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश शर्मा ने की।
STET अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में उतरी BJP, विधान परिषद के बाहर किया प्रदर्शन
25 मार्च को होगी तेजस्वी की पेशी
दरअसल, लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को समन जारी किया था। इस महीने में टीम बार सीबीआई ने तेजस्वी यादव को समन भेजा था। पहले समन 4 मार्च, दूसरे समन 11 मार्च को पूछताछ की तारीख दी गई थी। वही 14 मार्च को एकबार फिर से समन भेजा गया। हालांकि अभी तक तेजस्वी यादव पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं। तीन बार समान जारी होने के बाद उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दाखिल की।
उन्होंने तीनों समन रद्द करने या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूछताछ करने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। जिसपर आज सुनवाई होनी है। कोर्ट ने तीनों समन को रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव को 25 मार्च को सीबीआई के दफ्तर में हाजिर होने का आदेश दिया है। तेजस्वी यादव के वकील ने बताया कि 25 मार्च को तेजस्वी यादव सुबह 10:30 बजे सीबीआई दफ्तर में पेश होंगे।
बता दें कि लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में बीते दिन को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती सहित 16 आरोपियों की पेशी हुई थी। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी आरोपियों को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है।