बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव इन दिनों सिंगापुर में हैं। किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद अभी वे सिंगापुर में ही रहेंगे। लेकिन उनके बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उनकी कमी नहीं खलने देने का निर्णय लिया है। मामला संक्रांति के भोज का है, जो लालू-राबड़ी आवास पर धूमधाम से होता रहा है। इस बार भी इस भोज का आयोजन होगा और मेजबान तेजस्वी यादव होंगे। लालू परिवार सत्ता में रहे या न रहे, संक्रांति पर उनके आवास का भोज बड़ा राजनीतिक जलसों में गिना जाता था। तेजस्वी यादव का निर्णय है कि इस बार भी ऐसा ही होगा।
Opinion: क्या नीतीश कुमार का PM उम्मीदवारी से पत्ता कट गया है?
14 जनवरी को होगा भोज
RJD प्रमुख लालू प्रसाद एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर 14 जनवरी को चूड़ा-दही का भोज होगा। यह निर्णय हो चुका है। इसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसमें मेहमानों को चूड़ा दही परोसेंगे। प्रदेश राजद कार्यालय में पार्टी द्वारा ‘मकर संक्रांति’ पर ‘चूड़ा-दही भोज’ के आयोजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। पहली बैठक में राजद महासचिव भोला यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य सुभाष यादव, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, सारिका पासवान तथा प्रदेश महामंत्री संगठन सह कार्यालय प्रभारी राजेश यादव शामिल थे।
उपेंद्र कुशवाहा भी देंगे दही-चूड़ा भोज
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा उपेंद्र कुशवाहा भी संक्रांति भोज का आयोजन करेंगे। उन्होंने भी 14 जनवरी की ही तिथि निर्धारित की है। इसमें भी सभी बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।