बिहार की राजनीति में लगातार हलचल बना हुआ है। इस बार सियासी गलियारे में उपेंद्र कुशवाहा चर्चा का विषय बने हुए है। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानों का तलवार तेज करते जा रहे हैं। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कुछ भी बोलने के मूड में नहीं है। वही इन सब के बाद अब तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की कोई कुछ भी कहे कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
“यह सब लोग देख रहे है हमने क्या किया और क्या नहीं”
दरअसल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कैंसर दिवस पर पटना में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उनसे उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों की बात पूछी गई। तो तेजस्वी यादव ने यह जवाब दिया कि समझने वाला सब समझ रहा है। इनपर कुछ भी बोलने की क्या ही जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि यह सब लोग देख रहे है कि हमने क्या किया है और क्या नहीं किया है।
किसी को सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि उन्हें उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर कोई सफाई नहीं देना है। उन्होंने कहा कि हमलोग किसी के भी आरोप का जवाब अपने काम से देते हैं। इसलिए कोई कुछ भी बोलता है उससे कोई मतलब नहीं है। साथ ही तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि, हमारी सरकार और हमारी पार्टी ने काम किया है। इसलिए कोई कुछ भी बोलता है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कैंसर दिवस पर कही यह बड़ी बात
वही कैंसर दिवस पर तेजस्वी यादव ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि कैंसर हर साल बिहार में करीब 1.50 लाख आस पास होता है और कैंसर का ईलाज भी मंहगा होता है। इसके लिए कैंसर की दवा को ड्रग लिस्ट में इंक्लूड किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे लोगों को दवा निशुल्क उपलब्ध हो पाएगा। साथ ही जो गरीब जमीन-ज्वेलरी बेचकर इलाज करवाते है उनके लिए छह मेडिकल कॉलेज दीया है ताकि उनका बेहतर उपचार हो और उसके लिए हम दावा उपलब्ध कराते रहे.