बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कई रूप हम सभी ने देखे हैं। सीएम पुत्र होने के बाद क्रिकेट खेलते हुए तेजस्वी राजनीति की पिच पर आ गए। पहली बार विधायक बनते ही डिप्टी सीएम बन गए। सरकार से हटे तो नेता प्रतिपक्ष के रूप में दिखे। इस बीच कभी विधानसभा मे दहाड़ते तो कभी चुनावी मैदान में कार्यकर्ताओं का उत्साह जगाते हुए भी तस्वीर और वीडियोज से गूगल की लाइब्रेरी भरी पड़ी है। लेकिन इस बार तेजस्वी यादव की इमोशनल तस्वीर सामने आई है जो खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किया है।
लालू चले दिल्ली, फिर जाएंगे सिंगापुर
कात्यायनी के साथ 19 सेकेंड की वीडियो
दो माह पहले ही पिता बने तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी दिल्ली से पटना वापस लौट आई है। राजनीतिक गहमागहमी के बीच बेटी कात्यायनी के साथ तेजस्वी यादव ने 19 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो तो खास है ही, इसका कैप्शन भी बेहद खास है। तेजस्वी ने इसमें लिखा है कि “बेटियां सबकी किस्मत में कहां होती हैं?” तेजस्वी यादव अपनी बेटी के साथ अपनी किस्मत पर नाज कर रहे हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर इसी वीडियो के साथ तेजस्वी ने लिखा है कि “बेटियां उस घर में होती है जो घर भगवान को पसंद होता है।”
28 मार्च को तेजस्वी बने थे पिता
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसी साल 28 मार्च को पिता बने थे। उस वक्त लालू यादव और राबड़ी देवी अपनी पोती को देखने अस्पताल पहुंचे थे। लालू ने पोती को गोद में लेने की तस्वीरें भी शेयर की थीं।