बिहार उपचुनाव के नतीजों के बाद आज रविवार को पिता लालू यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सपरिवार उज्जैन रवाना हो गये. पटना एयरपोर्ट से वह चार्टर्ड प्लेन से उजैन के लिए रवाना हुए, जहां वो महादेव के दर्शन करेंगे। पूजा-पाठ करने के बाद पटना लौट आएंगे। तेजस्वी यादव पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंचे।
दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव को बता दिया थेथर… कहा- हार से उनका मन दुखी है
इससे पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि एनडीए 2024 में झारखंड हारी है, और 2025 में बिहार हारेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कौन अलग है सब एक ही तो हैं। तेजस्वी ने कहा कि देश एक ही है, राज्य एक ही है। बांटने का, काटने का और नफरत फैलाने का काम तो भाजपा करती है। ये सब लोग जानते हैं।
झारखंड जीते, बिहार भी जीतेंगे… तेजस्वी ने कहा- नीतीश कुमार को हम लोग CM बनाये, BJP ने हाईजैक कर लिया
उन्होंने कहा कि ये लोग झारखंड हारे हैं 2024 में और 2025 में बिहार भी हारेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो उपचुनाव में एनडीए वालों को जीत मिली है ये उनकी अंतिम जीत है, इसके बाद वो लोग जीतने वाले नहीं है।