झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ बिहार की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के लिए पटना से झारखंड रवाना हुए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बार-बार यही कहते थे कि अयोध्या तो झांकी है, काशी मथुरा बाकी है। लेकिन भगवान श्री राम ने भारतीय जनता पार्टी को अयोध्या में ही चुनाव हरा दिया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही नफरत की राजनीति करती आई है लेकिन इस देश में नफरत की राजनीति की जगह नहीं है। तेजाजी यादव ने आगे कहा कि आज 8 नवंबर है और आज के दिन ही देश में नोटबंदी की गई थी। इस नोटबंदी के बरसी के अवसर पर जितने भी लोगों की मौत हुई है हम लोग उसे याद करते हैं उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।
सिमडेगा: BJP-RSS संविधान को खत्म करना चाहते हैं: राहुल गांधी
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों का न जाने क्या-क्या बयान सामने आया था, आज उनसे पूछना चाहते हैं कि नोटबंदी से सरकार को क्या कुछ हासिल हुआ। वहीं गिरिराज सिंह के बयान पर भी तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। कहा कि गिरिराज सिंह सिर्फ बकवास करते हैं। पहले बिहार को टेक्सटाइल पार्क दें फिर कोई बात करें।