लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार कि आठ सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई है. तीन बजे होने वाली इस मीटिंग के लिए गठबंधन के तमाम नेता दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. नेता प्रतिकपक्ष तेजस्वी यादव भी दिल्ली रवाना हो चुके हैं. दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी यादव ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट भी डाला. मतदान करने के बाद तेजस्वी यादव मीडिया से भी मुखातिब हुए. जहां उन्होंने वोटरों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की और इंडिया अलायंस की 300 सीटों पर जीत का दावा किया। वहीं एग्जिट पोल को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि विभिन्न एग्जिट पोल में अलग-अलग अनुमान हैं, लेकिन हमें जनता पर पूरा भरोसा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर जनता इस बार वोट के जरिए अपना आक्रोश व्यक्त करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता वोट करेगी और यह समय देश के लोकतंत्र की रक्षा करने का है। उन्होंने बताया कि बिहार के लोगों का मन टनाटन है और वे महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट देंगे।
इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली जाने के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि आज शाम 3 बजे बैठक है। उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसकी जानकारी बैठक के बाद दी जाएगी। तेजस्वी ने यह भी कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन को 300 सीटों पर सफलता मिलेगी और केंद्र में उनकी सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार से भी आश्चर्यजनक परिणाम सामने आएंगे।
बता दें कि तेजस्वी यादव आज इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। इस बैठक में मतगणना से जुड़ी बारीकियों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक के दौरान गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के प्रतिनिधि अपने-अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना की प्रक्रियाओं और रणनीतियों के बारे में जानकारी देंगे।
इस बैठक में बहुमत प्राप्त होने के बाद की स्थिति और आगामी कार्य योजनाओं पर भी विचार-विमर्श होगा। मतगणना के बाद क्या कदम उठाने हैं और किस प्रकार से आगे बढ़ना है, इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।