लोकसभा चुनाव की व्यस्तता और दिल्ली दौरे के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अब घूमने निकले हैं। तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री और बेटी के साथ कोलकाता रवाना हो गये हैं। कोलकाता रवाना होने से पहले कल रात (13 जून) पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार को घेरा। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे हुए लोगों को लॉ एंड ऑर्डर को कैसे मेंटेन करें इसकी समीक्षा करें इस पर कार्रवाई करें।
तेजस्वी यादव ने जब एक्स पर पोस्ट कर बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार से सवाल पूछा था तो सत्ता पक्ष की ओर से बयान आया था कि बिहार में सब ठीक है। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार के मानने या न मानने से क्या होता है, जो सच्चाई है सबके सामने है। जिस प्रकार से लगातार गोलियां चल रही है हत्याएं हो रही है सरकार और कानून सही से काम नहीं कर रहा। लॉ एंड ओर्डर फेल हो चुका है।
नीतीश आ जाएं या तेजस्वी, आपके बच्चे को कोई कलेक्टर नहीं बना सकता: प्रशांत किशोर
पूरे बिहार में अपराध का बोलबाला हो चुका है। पूरे बिहार में हर एक घटनाक्रम को आपके सामने रखा। बिहार में पूरी तरह से अपराधीकरण हो चुका है। अपराधियों का बोलबाला हो चुका है किसी को कोई मतलब नहीं है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि छपरा में लगातार ऐसी घटनाएं घट रही हैं। लगातार यादव समाज के लोगों को वहां गोलियां मारी जा रही हैं। तेजस्वी का इशारा सारण संसदीय क्षेत्र में मतदान के बाद हुई हिंसा की ओर था। वहां 21 मई को दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य लोग घायल हो गए थे।
6 माह बाद जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पिछली बैठक में बदले थे राष्ट्रीय अध्यक्ष
बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद द्वारा अपराध को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि जिसके शासनकाल में नरसंहारों एवं फिरौती के लिए अपहरण का अंतहीन सिलसिला रहा हो, अपराधियों को संरक्षण देकर जिसने पूरे बिहार में डेढ़ दशक तक भय एवं दहशत का माहौल बना कर रखा, उसे आज अपराध पर बोलने का कोई नैतिक हक नहीं है।