बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जब से पद संभाला है तब से अपने काम करने के अंदाज को लेकर काफी खबरों में रहे हैं। समय-समय पर तेजस्वी यादव द्वारा औचक निरीक्षण किए जाने की तस्वीरें सामने आती रहती है। कभी वो देर रात को सरकारी अस्पताल में पहुंच कर वहां हो रही लापरवाही को लेकर अधिकारियों की क्लास लगाते दिख जाते हैं। कभी वो बेघरों के लिए बने आश्रय शिविर पहुंच कर वहां का जायजा लेते हैं। उनका ये अंदाज आमजन को पसंद आ ही रहा है साथ ही अब उनके मंत्रियों को भी खुब भा रहा है। वो भी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जगह अपने विभाग से जुड़े हुए जगहों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
CM नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर
मंत्री आलोक मेहता का औचक निरीक्षण
पिछले दिनों अपने विवादित बयान से सुर्ख़ियों में रहने वाले राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता भी तेजस्वी यादव के रंग में रंगे दिखे। दरअसल मंगलवार की शाम को वो बिहटा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे और देर रात तक जमीन संबंधित मामले के निपटारा को लेकर जांच किया। उन्होंने अंचल कार्यालय में लापरवाही को लेकर अधिकारियों को चेताया और कहा की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई भी की जाएगी। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि दो से तीन महीने के अंदर बिहार में दाखिल खारिज के लंबित मामले जल्द समाप्त होंगे और अंचल में एक दस्तावेज रूम भी बनाया जाएगा।
दस्तावेज डिजटाईलेशन की तैयारी
मंत्री आलोक मेहता ने बताया कि लोगों को घर बैठे दस्तावेज मिले इसके लिए भी डिजटाईलेशन की तैयारी की जा रही है। अपने औचक निरिक्षण को लेकर उन्होंने कह कि सभी अंचल में सुचारू रूप से कार्य चलें इसके लिए एक सैंपल के तौर पर मैंने हमने बिहटा में औचक निरीक्षण किया है। भविष्य में भी मैं ऐसे औचक निरिक्षण करता रहूँगा ताकि हर जगह तत्परता बनी रहे।