पटना : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। बिहार विधानसभा पर पहले हाफ में प्रश्न उत्तर काल चल रहा था इस दौरान विपक्ष की तरफ से जल संसाधन विभाग से जुड़ा हुआ एक सवाल किया गया। उसके बाद इसके जवाब के लिए मंत्री खड़े हुए उससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खड़े हो गए और कुछ सवाल किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश की एक पुरानी इच्छा बताकर ग्रामीण कार्य विभाग को घेरा।
बिहार विधानसभा के बाहर वक्फ बिल के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन
सदन में ग्रामीण सड़कों के निर्माण और मरम्मती से जुड़े सवाल पर विभाग के मंत्री अशोक चौधरी जवाब दे रहे थे। इसी दौरान तेजस्वी ने बीच में टोकते हुए कहा कि जब वे (राजद) सरकार का हिस्सा थे तब ग्रामीण कार्य विभाग के वही मंत्री थे। उस समय सीएम नीतीश ने अपनी इच्छा जाहिर की थी सड़क निर्माण और मरम्मती के काम ठेकेदारों से ना कराकर विभाग उसे खुद करे। तेजस्वी ने कहा कि क्या सरकार इसे लागू करेगी।
इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की पहली कोशिश बिहार की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करना और उन्हें बेहतर बनाना है। अगले वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव है। इसलिए प्राथमिकता के हिसाब से जून 2025 तक सभी सड़कों को तेजी से बनाना है। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल काम ठेकेदारों द्वारा ही कराया जाएगा और सीएम नीतीश की इच्छा को हम बाद में पूरा करेंगे। उसके लिए दीर्घकालिक योजना बनानी होगी।