बिहार में एनडीए की सरकार बने करीब डेढ़ महीने हो गए है लेकिन कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है इसको लेकर विपक्षी द्वारा लगातार एनडीए पर हमला बोला जा रहा है। कैबिनेट विस्तार को लेकर एकबार फिर तेजस्वी ने एनडीए पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ। डेढ महीने का समय बीत गया लेकिन न तो कैबिनेट का विस्तार हुआ और ना ही होने की किसी तरह की कोई सूचना है। आखिर इसके पीछे का कारण क्या है? इसका जवाब तो सरकार में बैठे हुए लोग ही दे सकते हैं। इसको लेकर हमको ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं करना है।
‘एनडीए का उद्देश्य राजद को गाली देना’
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार हमलोग को गाली देने के लिए बनी हुई है यह सरकार कोई भी एक निर्णय सही ढंग से नहीं ले पा रही है। जिस तरह से हम लोगों ने 17 महीने में निर्णय लिए। देर रात जाकर अस्पतालों में छापा मारते थे लेकिन मौजूदा सरकार में जो लोग बैठे हैं, लालू और उनके परिवार को गाली देने में ही उनका इंट्रेस्ट है। पिछले एक डेढ महीना से कोई काम नहीं हुआ है। सरकार ने जो बजट पेश किया वह हमलोगों का ही बनाया हुआ बजट था। जिसे बीजेपी के वित्त मंत्री ने सिर्फ पढ़ा है। हमारी सरकार के काम का ही गुणगान वे लोग सदन में कर रहे थे। खैर जो भी हो आने वाले चुनाव में हमलोग पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे।