बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचे। यहां उन्होंने उपचुनाव में राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से महागठबंधन बनाकर देश में संदेश भेजा कि जो तानाशाह का माहौल है उससे लड़ाई लड़ी जाएगी। वहीं उपचुनाव में प्रचार के दौरान तेजस्वी ने यह भी कहा कि मेरा दादी-नानी घर गोपालगंज है। यहां से जुड़ाव सबसे पुराना है। हालांकि यह अलग बात है कि तेजस्वी यादव के परिवार के राजनीति में सक्रिय पांच सदस्यों में से किसी ने चुनाव गोपालगंज से कभी नहीं लड़ा। दूसरी ओर तेजस्वी की मामी इंदिरा यादव गोपालगंज उपचुनाव में बसपा की उम्मीदवार हैं।
बिहार उपचुनाव: बीजेपी के आरोपों पर जेडीयू का जवाब, मोकामा में सब ऑल इज वेल है
AIMIM को बताया BJP की B टीम
तेजस्वी ने कहा कि आज सारी पार्टी एक तरफ और बीजेपी एक तरफ हो गयी। हम किसान और मजदूरों की लड़ाई लड़ेंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं जिस AIMIM के पांच में से चार विधायकों को तेजस्वी यादव ने राजद में मिला लिया था, उसे तेजस्वी ने BJP की B टीम बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू, मुस्लिम, मंदिर , मस्जिद करने वाली पार्टी है। यादोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की बिहार की जनता ने 17 साल बीजेपी को मौका दिया।
तेजस्वी ने मांगे सिर्फ 3 साल
गोपालगंज के बारे में डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के विधायक गोपालगंज में 17 साल से हैं। राजद को सिर्फ 3 साल का समय दीजिए। तीन साल में मेडिकल कॉलेज को बनाने का काम हम पूरा करेंगे। इसके अलावा भी जो बचा हुआ काम है, उसे भी पूरा करेंगे। गोपालगंज तो मेरा घर ही है तो यहां के लिए काम क्यों नहीं करेंगे। 3 साल बाद यदि गोपालगंज में विकास नहीं दिखेगा तो अगली बार आप खुद निर्णय लेंगे।