बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक सीट पर उपचुनाव के लिए गजट प्रकाशन के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। महागठबंधन से आरजेडी के गोपी किशन को चुनावी मैदान में उतारा गया है। आज गोपी किशन ने अपना नामांकन दाखिल किया। गोपी किशन के नामांकन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। यहां उन्होंने नामांकन सभा को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
दरभंगा में एम्स के शिलान्यास पर तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा… कहा- सबूत भी देंगे
मंच से बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी जब मुख्यमंत्री थे और हम रोजगार की बात करते थे तब मुख्यमंत्री कहते थे कि कहाँ से लाएगा पैसा? अपने बाप के घर से लाएगा! नीतीश जी के सत्रह साल के राज में एक नौकरी नहीं दी गई। पहले पटना के गांधी मैदान में राजनीतिक रैली होती थी और रावण वध होता था। केवल सत्रह महीने तेजस्वी उपमुख्यमंत्री बना तब गांधी मैदान में रोजगार का मेला लगने लगा। पांच लाख लोगों में अगड़ा पिछड़ा अल्पसंख्यक सबों को नौकरी मिला, जो भी शिक्षित था सभी को नौकरी मिला।
नीतीश जी के राज में पेपर लीक हुआ और अपराध बढ़ता चला गया। पटना और मुज़फ़्फ़रपुर अपराध के मामले में अव्वल है। स्मार्ट मीटर नहीं यह चीटर मीटर है जो सबों को लूट रहा है। एक मोदी जी कम थे क्या जो नोटबंदी करा दिए, आखिर क्या फायदा हुआ नोटबंदी से कोई बताएगा क्या? हमें उपचुनाव में सभी सीटों से अच्छी खबर आ रही है और इस एमएलसी उपचुनाव में भी आपको अपने उम्मीदवार को जिताना है। हम आपके कहने पर गोपी किशन जी को जीत का माला पहना रहे हैं।
पशुपति पारस को मिल सकता है पार्टी कार्यालय, लेकिन… मंत्री जयंत राज ने दिया कानून का हवाला
बता दें कि बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक सीट पर उपचुनाव के लिए गजट प्रकाशन के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 18 नवंबर तक प्रत्याशी नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर को होगी। 5 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे वोट डाले जाएंगे। 9 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी। एनडीए कोटे से JDU प्रवक्ता अभिषेक झा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने अभिषेक झा को सिंबल दिया है। जबकि महागठबंधन से आरजेडी के गोपी किशन को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पिछली बार इस सीट से देवेश चंद्र ठाकुर जीते थे। सीतामढ़ी से उनके सांसद बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। जीते हुए सदस्य का कार्यकाल 2 साल से भी कम होगा।