रामनारायण मंडल की पुण्यतिथि पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मधुबनी जिले के झंझारपुर पहुंचे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को मधुबनी पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मिथिला की संस्कृति के अनुसार उन्हें पाग-दोपट्टा से सम्मानित किया गया। उसके बाद पूर्व सांसद दिवंगत प्रोफेसर रामदेव भंडारी की मूर्ति का भी उन्होंने अनावरण किया। फिर डिप्टी सीएम यादव ने रामनारायण मंडल की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रोफेसर रामदेव भंडारी के जीवन,व्यक्तित्व , सुकर्मों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब रामदेव भंडारी जी सांसद थे, तब हमारे मुंह में सही से दांत भी नहीं आए थे। राजद के वे मुख्य कार्यकर्ता तो थे हीं, हमारे पिताजी के भी बहुत करीबी थे। 16 वर्षों तक वे राज्यसभा के सांसद रहे। इस दौरान उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे।
श्रीराम के नाम पर चमका रहे अपनी राजनीति
उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या में हजारों करोड़ रुपये खर्च कर भगवान राम का मंदिर बनाया जा रहा है। इसका राजनीतिकरण कर वे अपना जनाधार बढ़ाना चाह रहे है। जनता मूर्ख नहीं है। मोदीजी तो अपनी राजनीति को चमकाने के लिए भगवान का नाम भी इस्तमाल करने से नहीं चूकते। राम मंदिर निर्माण का श्रेय ऐसे लेते हैं, जैसे भगवान राम पर ही एहसान किया हो। वैसे भी भगवान राम को मोदी जी की जरूरत नहीं है, वे तो भगवान हैं। वे जहाँ चाहेंगे अपना मंदिर बनवा ही लेंगे। आप देखिये कि मोदी जी को राम जी से भी बड़ा बना दिया गया है। चाटुकारिता इसी को कहते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी जुमलेबाजी के अतिरिक्त कुछ नहीं जानते। उन्होंने 15 लाख रुपये गरीब के खाते में देने की बात कही थी। काला धन लाने की बात कही थी, कुछ भी दिया क्या , कुछ भी ला पाए क्या? उन्होने कहा कि मोदी जी सिर्फ भाषण देते हैं,बाकी उन्होंने क्या ही काम किया है ! जब से पीएम बने हैं भारत की संपत्ति को बस बेच ही रहे हैं। रेल, सेल… सब को बेच दिया है। नीरव मोदी, ललित मोदी,विजय माल्या, चौकसी जैसे लोग बैंक लूटकर देश का पैसा लेकर विदेश भाग गए। चौकीदार ने इसपर क्या किया, सिर्फ चौकीदारी की बात करते रहे। वो पैसा उनका नहीं था ,देश कि गरीब जनता का था। इसका जवाब कौन देगा।