प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस बार पीएम मोदी सातवीं बार बिहार आ रहे हैं। इस बार वह पूर्वी चंपारण और महाराजगंज लोकसभा में चुनाव प्रचार करेंगे। इसको लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधा। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश और बिहार की जनता सवाल पूछ रही है कि 10 वर्षों में बिहार के लिए क्या किया गया है?
प्रधानमंत्री ने कई वादें बिहार के लिए किए थे। कहा गया था कि बिहार को विशेष पैकेज देंगे। प्रधानमंत्री का एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री बिहार भी आए। उन्होंने कई बार भाषण भी दिए लेकिन बिहार के लिए 10 सालों में क्या किया, इसका हिसाब भाषण में कहीं नहीं था। तेजस्वी यादव यादव ने कहा कि दवाई, सिंचाई, पढ़ाई, महंगाई, कमाई, रोजगार ये सब लोकल मुद्दे इस समय देश में हावी हैं लेकिन पीएम मोदी जब जब बिहार आते हैं केवल हवा हवाई बातें करते हैं। हिंदू मुसलमान करते हैं और मुद्दों की बात कभी नहीं करते।
Swati Maliwal मारपीट मामले पर बोले मंगल पांडे, चुप्पी बताती है कि आरोप सत्य है
छपरा में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। एक कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री 10 से ज्यादा समय बिहार में कर चुके हैं और यहां रात्रि विश्राम भी कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद बिहार के मुद्दे पर बात नहीं कर रहे। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में लोकल मुद्दे पर चुनाव हो रहा है जबकि राष्ट्रीय मुद्दे को जबरन थोपा जा रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि छपरा की अधिकांश समस्याएं जस की तस है और यहां के सांसद पूरी तरह से विफल साबित हुए है।
’10 साल में कुछ इस तरह बदला देश का हाल, युवा बेहार, उम्मीदों का इंतकाल, तरक्की फटे-हाल’
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी तो दस साल का हिसाब नहीं देते लेकिन मेरे पास उनके दस साल का पूरा हिसाब है। दस साल किसान कंगाल, दस साल युवा-छात्रा बेहाल, दस साल तरक्की फटे-हाल, दस साल प्रगति का बुरा हाल, दस साल भाजपा मालामाल, दस साल फैलाया महा-जाल, दस साल बर्बाद भविष्य-काल, दस साल उम्मीदों का इंतकाल, दस साल भाषणों का भँवर-जाल, दस साल व्यापारियों का जी का जंजाल। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए यानि हर महीने 8,333₹ मिलेंगे। 10 किलो राशन मिलेगा। सिलेंडर सस्ता होगा। महंगाई कम होगी।