बिहार में राजद नेताओं पर सीबीआई की रेड के एक दिन बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मीडिया के सामने आए। तेजस्वी ने आते ही कड़े तेवर दिखाए। केंद्र सरकार, सीबीआई, सरकारी एजेंसियों के साथ मीडिया से भी तेजस्वी ने खुलेआम नाराजगी दिखाई। तेजस्वी ने कहा कि रेड डालने के साथ यह भी साबित करने की कोशिश हो रही है कि हम ही दोषी हैं। गुरुग्राम के मॉल को मेरा बता दिया गया। मीडिया सूत्रों के हवाले से बता रही है। कोई साबित कर दे तो आधा उसी को दे देंगे। आधा जो बचता है उसे गरीबों में और छापा मारने वाली CBI को प्रेस देंगे।
“बेशर्मी पर आ गई है भाजपा, छापों का सिलसिला चलता रहेगा”
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा पूरी तरह बेशर्मी पर आ गई है। अभी छापों का जो सिलसिला शुरू हुआ है, रुकने वाला नहीं है। लेकिन उससे मेरी छवि पर कोई अंतर नहीं पड़ा है। इतने साल से मेरा कैरेक्टर खराब कर रहे हैं, कुछ बिगाड़ पाए क्या? भाजपा जब जनता का विश्वास नहीं जीत पाती है और पार्टियां नहीं तोड़ पाती है तो अपने जमाई सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को आगे कर देती है।
“बिहार है ये, सबको ठीक कर देंगे”
सीबीआई रेड पर भड़के तेजस्वी ने कहा कि कुछ मीडिया वाले सूत्रों के हवाले से अनाप-शनाप चला रहे हैं। लेकिन सबको सचेत रहने की जरुरत है, ये बिहार है। बिहार में जबरन कोई काम नहीं होता है। सूत्र वाले पत्रकार नहीं चलेंगे, यह बिहार है सब ठीक कर देंगे। जो ऐसा करेंगे उनके खिलाफ जनता लड़ेगी। जनता हमारी लड़ाई जब लड़ेगी तब समझ आएगा।
भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों को चेतावनी
वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जो केंद्र के मंत्री बिहार में महाराष्ट्र वाला सीन बनाना चाहते थे न, वे सचेत हो जाएंगे। उनका सबकुछ खंगाल दिया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि सीएम बनने का ख्वाब टूटा है ना, दिल्ली वाले नहीं बचाएंगे। महाराष्ट्र वाला खेला बिहार में नहीं चलेगा। मेन मुद्दे से लोग ध्यान भटकाना चाहते हैं। लेकिन यह होगा नहीं। अगले लोकसभा चुनाव में जनता जवाब देगी। बिहार में 40 सीटें महागठबंधन जीतेगा।