अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहले तेजस्वी यादव जनता का मन टटोलने जनता के बीच जाने वाले हैं। तेजस्वी यादव की यात्रा से पहले प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में हर दिन विभिन्न प्रकोष्ठ की बैठक हो रही है। आज प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक चल रही थी। इस बैठक में भाग लेना के लिए अचानक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी दफ्तर पहुंच गए और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भारतीय जनता पार्टी हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में जबतक आरजेडी की सरकार रही बीजेपी-आरएसएस सबसे कमजोर पार्टी रही। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो बीजेपी और आरएसएस मजबूत हुआ। आरएसएस वालों की हिम्मत नहीं होती थी कि बिहार में आ जाएं और दंगा फसाद कराने की कोशिश करें। आरजेडी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने बिहार में उनकी भविष्य की राजनीति की दिशा तय की है और साफ तौर पर कहा है कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को और मजबूत करना है।
प्रशांत किशोर ने कहा – लालू-नीतीश दोनों स्टेपनी, खींच रही भाजपा-कांग्रेस
वहीं, तेजस्वी यादव ने एक और बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश चाचा सामने रहेंगे तो आरजेडी मजबूत होगी। नीतीश सीएम रहे तो आरजेडी को चार गुना सीट मिलेगी। तेजस्वी यादव ने आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप साथ दें और आपकी भागीदारी मैं तय करूंगा। अल्प संख्यकों को उचित भागीदारी मिलेगी। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय सबसे पहले लालू यादव ने बनाया था। बिहार में बनने के बाद पूरे देश में विभाग बनाया गया।