बेतिया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। कल बेतिया में हुए दिन दहाड़े अपहरण पर सरकार से पूछा है किसका राज चल रहा है बिहार में। मंत्री का भाई दिन दहाड़े अपहरण करता है। तेजस्वी यादव ने सुबूत के तौर पर इसका वीडियो भी दिखाया और कहा कि इसकी गिरफ्तारी नही हो रहीं है। राजद कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हो रहीं है।
बिहार बंद को लेकर आगजनी और तोड़फोड़… कई जिलों में उग्र हुए पप्पू यादव के समर्थक
तेजस्वी ने कहा कि ये मंत्री का भाई है। इस व्यक्ति पर एक नहीं बल्कि दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन ये व्यक्ति खुलेआम घूम रहा है। यह पटना में सचिवालय के पीछे जमीन कब्जा करता है। दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर अपहरण करता है।
वहीं राजद के एक्स हैंडल पर भी लिखा गया है कि बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी के भाई जिन पर संगीन धाराओं में दर्जनों केस दर्ज है। उन्होंने कल बेतिया में एक व्यापारी का अपहरण कर, मारपीट कर उसे अपने होटल में ले जाकर पिस्तौल की नोक पर उनकी जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराए। ये आदतन अपराधी है और उसे सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। जमीन हड़पना, अपहरण करना, हत्या करना, रंगदारी माँगना इन भाजपाईयों का पेशा है। जो गुंडा है अपराधी है वही बीजेपी का नेता है!
बता दें कि बिहार में बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक को जबरन गाड़ी में बैठाकर दबंग ले गए। उसे एक बड़े होटल में साथ लेकर गए फिर कुछ देर के बाद वापस भेज दिया। इस मामले में जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार, युवक से जबरन जमीन लिखवाया गया है। हालांकि घटना पुलिस के संज्ञान में आने के बाद प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू हुई है।