भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्लेन में लालू यादव से हुई बात को लेकर बड़ा दावा किया। उनका कहना है कि लालू यादव ने जो बात कही है वो मैं सार्वजानिक रूप से अभी बता नहीं सकता। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि आने वाले दिनों में जदयू का विलय राजद में होने जा रहा है। गिरिराज सिंह के इस दावे को तेजस्वी यादव ने बेकार बताया है। तेजस्वी ने कहा कि गिरिराज सिंह खबरों में रहने के लिए इस तरह का बायान देते हैं।
गिरिराज की दावे पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया
दरअसल, आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जिसके बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह अपनी बात किसी और के मुंह में थोपना चाहते हैं। इस तरह से थोड़ी होता है। लेकिन ये तय है कि उनको कुछ न कुछ तो बोलते रहना है तभी तो लाईमलाईट में रहेंगे और खबरों में बने रहेंगे।
I.N.D.I.A गठबंधन में सब ठीक?
भाजपा द्वारा लगातार I.N.D.I.A गठबंधन में बैचैनी का दावा किया जा रहा है। नीतीश कुमार ने नाराजगी की बात भी कही जा रही है। इसको लेकर भी तेजस्वी यादव ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद भाजपा वालों में बैचैनी है। बीते दिन को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में देशभर से जुटे पदाधिकारियों संबोधित करते हुए कहा कि- भाजपा का वोट प्रतिशत 50 से ऊपर पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना पड़ेगा। इसपर जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कहने से कुछ थोड़ी हो जाता है। बोलने में कुछ जाता थोड़ी है।