मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधानपरिषद में महिलाओं पर जो टिप्पणी की थी। उसको लेकर खूब हंगामा हो रहा है। आज सीएम नीतीश कुमार ने पहले मीडिया के सामने और फिर बिहार विधानसभा में अपने बयान के लिए माफ़ी भी मांग ली है। लेकिन इसके बाद भी हंगामा बंद होने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के द्वारा सदन में कही गई बातों को तेजस्वी यादव ने सेक्स एजुकेशन बताया था। जिसपर आज भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अपने घर ले जाकर परिवार के साथ तेजस्वी यादव को उनसे ज्ञान लेना चाहिए।
“इस्तीफा दें नीतीश”
नीतीश कुमार के बयान को लेकर हो रहे विवाद पर आरसीपी सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में जो बयान दिया है उससे साफ़ जाहिर होता है कि उनका शारीरिक और मानसिक संतुलन खराब हो गया है। इन्हें अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने की जरूरत है और वो सदन में जाकर अपना इस्तीफा सौंपे। यदि उप मुख्यमंत्री को लगता है कि नीतीश कुमार ने जो कहा वो सही तो नीतीश कुमार को अपने घर ले जाकर अपने माता पिता को सामने बैठकर उसे सुने। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो वो अपना इस्तीफा देकर कहीं दूर चल जाएँ।