नारी शक्ति वंदन विधेयक को लेकर देश की राजनीति गर्म है। बीते दिन बुधवार को लोकसभा में इस बिल पर जमकर बहस हुई। जिसके बाद हुई वोटिंग में बिल पास हो गया। लोकसभा में इस बिल के पक्ष में कुल 454 वोट पड़े, वही सिर्फ दो वोट विरोध में पड़े। कांग्रेस सहित लगभग सभी विपक्षी दलों ने इसका समर्थन किया। आज राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा हो रही है। विपक्ष ने लोकसभ में इस बिल का समर्थन तो जरुर किया है। लेकिन इसके साथ ही विपक्षी दलों कई तरह के प्रश्न भी खड़ा किया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस बिल को जुमला बताया है।
“जल्द से जल्द लागू हो बिल“
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि “हम चाहते हैं कि इस बिल में हर समाज की महिलाओं के लिए आरक्षित सीट हो। हम इस बिल को पूरा समर्थन देंगे। ये बिल पास आज हो जाएगा लेकिन कब लागू होगा इसका पता नहीं है। जनगणना होगी तब ये लागू होगा फिर इसके बाद परिसीमन होगा तब जबकर महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। हम तो चाहते हैं इस पर काम जल्द से जल्द हो। ये बिल लोगों को गुमराह करने के लिए लाया जा रहा है। ये केवल जुमलेबाजी है।”