पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव की यात्रा के तीसरे चरण की यात्रा का शेड्यूल जारी हो गया है। तेजस्वी यादव की यात्रा 4 दिसम्बर से शुरू होगी। केंद्रीय मंत्री जेडीयू नेता ललन सिंह की गढ़ से राजद नेता तेजस्वी यादव अपने तीसरे चरण की संवाद यात्रा शुरू करने वाले है। 4 दिसंबर से मुंगेर से तेजस्वी यादव का कार्यकर्ता दर्शन की यात्रा की शुरुआत करेंगे।
पार्टी की तरफ से बताया गया है कि तेजस्वी यादव 4 दिसम्बर को मुंगेर, 5 दिसम्बर को खगड़िया, 6 दिसम्बर को बेगुसराय एवं 7 दिसम्बर को लखीसराय और शेखपुरा जिला के कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रुप से लखीसराय में हीं संवाद करेंगे। तेजस्वी यादव अगले चरण में 15 दिसम्बर को सुपौल , 16 दिसम्बर को सहरसा, 17 दिसम्बर को मधेपुरा, 18 दिसम्बर को अररिया, 19 दिसम्बर को किशनगंज, 20 दिसम्बर को पूर्णियां, 21 दिसम्बर को कटिहार एवं 22 दिसम्बर को भागलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।
पप्पू यादव को मिल रही धमकी से युवा शक्ति नाराज़… गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका
कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ में जिला के सभी पंचायत इकाईयों के अध्यक्ष, प्रखंड इकाई के सभी पदाधिकारी, जिला इकाई के सभी पदाधिकारी, उक्त जिला के रहने वाले प्रदेश इकाई के पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, पिछले चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के साथ हीं सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों से नेता प्रतिपक्ष अपने प्रवास स्थल पर मिलेंगे।