NEET पेपर लीक मामले में मुंगेर के बीजेपी विधायक प्रणव कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजद तो भ्रष्टाचार से ही पैदा हुआ है और तेजस्वी यादव का जन्म ही भ्रष्टाचारी के गोद हुआ। भ्रष्टाचार करना उनका आदत में शामिल है।
‘लर्न प्ले स्कूल के हॉस्टल में रात भर रटवाया गया NEET का पेपर’… मकान मालिक ने बताई पूरी कहानी
प्रणव कुमार ने कहा कि यह स्पष्ट और प्रमाणिक है कि तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार के नाम से एनएचएआई का कमरा अलॉट करवाया गया। अनुशंसा भी उन्हीं के द्वारा हुआ है। यह सब करके सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। केंद्र सरकार के खिलाफ छात्रों को उकसाया जा रहा है। सच्चाई सबके सामने आ गया है, जांच चल रही है और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।सबपर कार्रवाई किया जाएगा।
[slide-anything id="119439"]