बिहार में नई सरकार बनने के बाद डिप्टी CM तेजस्वी यादव पूरे फॉर्म में है। एक तरफ CM नीतीश कुमार दिल्ली दौर में विपक्ष को एक जुट करेने में लगे हुए है वही दूसरी ओर तेजस्वी नागरिक सुविधाओं को लेकर एक्शन में दिख रहे है। करीब दो दिन पहले ही तेजस्वी ने पटना के PMCH में औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने का आदेश दिया, साथ ही नगर निगम के संघ के साथ बैठ कर साफाईकर्मियों के हड़ताल को खत्म करने का पहल किया। वही आज यानी शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने पटना के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के द्वारा चलाए जा रहे कंट्रोल रूम का जायजा लेने पहुंचे। कंट्रोल रूम में मॉनिटर की जा रही व्यस्थाओं पर जानकारी ली।
भोजपुर के लिए आज रवाना होंगे
पटना बढ़ते अपराध को देखते हुए सड़क एवं अन्य मुख्य मार्गों पर नज़र रखने के लिए पटना में पहले चरण में ढाई हजार हाई रेजोल्यूशन कैमरों को इंस्टॉल किया जा रहा है। तेजस्वी के इस निरक्षण के बाद 9 सितंबर को भोजपुर जिले के दौरे पर जाएंगे। हालांकि तेजस्वी वहां के प्रभारी मंत्री भी हैं। डिप्टी CM बनने के बाद तेजस्वी का भोजपुर के लिए यह पहला यात्रा होगा। साथ ही तेजस्वी वहां पहुंचने के बाद कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। साथ ही आरा में समीक्षा बैठक भी करेंगे। बता दें कि तेजस्वी कोईलवर स्थित मेंटल हॉस्पिटल का भी जायजा लेने वाले है।