नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने जन्मदिन पर मिले बधाइयों को लेकर बिहार की जनता का आभार जताया है। उन्होंने बिहारवासियों के नाम एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने जनता से कुछ वादे किये हैं और लालू यादव का संदेश दिया है। तेजस्वी यादव ने लिखा है कि जन्मदिन पर आप सभी ने जिस तरह से अनगिनत बधाइयाँ प्रेषित की है उस से अभिभूत हूँ। आप सभी का हृदय से धन्यवाद देता हूँ और आपको ये विश्वास दिलाता हूँ कि मेरे प्रति आपका ये जो अगाध स्नेह हैं मैं उसका हमेशा मान रखूँगा।
मंत्री की कुर्सी गयी, सांसद भी नहीं रहे… अब पशुपति पारस का सरकारी बंगला भी गया
ये जीवन जो मुझे मिला है पल-पल इस जीवन को आपकी भलाई और बिहार की भलाई एवं प्रगति में समर्पित करूँगा। पिता जी ने बचपन से हमेशा एक सीख दी कि जीवन सार्थक हो, न्याय के रास्ते पर चलने वाला हो, जनहित की सोच हो, सिद्धांतो की लीक हो और साहस से भरा हो। झूठ से लड़ते, अन्याय से भिड़ते रहो, सच्चाई के साथ आगे बढ़ते रहो। पिता की इस शिक्षा को गाँठ बांध कर मैं आप सभी के साथ चला और आपने हमेशा मेरी ऊर्जा बढ़ाई, हमेशा मेरा उत्साहवर्धन किया, आपके इस भाव व स्वभाव का मैं जीवन भर ऋणी रहूँगा।
इस उपलक्ष्य पर एक संकल्प ले रहा हूँ कि अपने जीवन की समस्त ऊर्जा को बिहार की प्रगति को एक नई दिशा देने में समर्पित करूँगा। हम सब मिलकर बिहार से गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और अपराध के अंधकार को मिटाएँगे और एक नया विकसित समृद्ध व स्वावलंबी बिहार बनायेंगे। आओ साथियों सब मिलकर पूरे मन से जुट जाएँ। सबको रोज़गार हो, सर्वधर्म समभाव हो, अपराध मुक्त वातावरण हो, विकसित हमारा बिहार हो। जन्मदिन की बधाइयों के लिए पुनः हार्दिक धन्यवाद।