बिहार कैबिनेट के मंत्री कार्तिक कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। जहाँ एक ओर BJP ने बिहार सरकार पर अपना हमला और तेज कर दिया है। वहीं सत्ता पक्ष की तरफ से भी भरपूर पलटवार किया जा रहा है। कार्तिक सिंह के इस्तीफे के बाद BJP के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा था कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए। अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है। अभी और कई विकेट गिरेंगे। जिसके बाद RJD ने पलटवार किया और BJP की दुखती रग पर हाथ रख दिया।
राजनीतिक फिल्ड पर शानदार तेजस्वी
क्रिकेट के फिल्ड पर भले ही तेजस्वी यादव फेल रहे हो पर राजनीतिक फिल्ड में उनके खेल को लेकर RJD के नेताओं को बिलकुल भी शक नहीं है। उनकी शानदार राजनीतिक गेंदबाजी की बात करते हुए ही RJD के प्रवक्ता मृतुन्जय तिवारी ने सुशील मोदी पर पलटवार किया है। मृतुन्जय तिवारी ने कहा कि सुशील मोदी कह रहे की एक विकेट गिरा है पर तेजस्वी यादव ने तो BJP को ऑल आउट ही कर दिया है। उनका सीधा इशारा बिहार में BJP को सत्ता से बेदखल करने की ओर था। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्तिक कुमार ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है। यह अनुकरणीय है। RJD, BJP से सवाल कर रही है कि BJP अपने दागी मंत्रियों से कब इस्तीफा लेगी ? इस सवाल से BJP अब खुद के बिछाए जाल में ही फंसती नजर आ रही है।